आभासी दुनियां का सच
कितना विरोधाभास है इस आभासी दुनियां और प्रत्यक्ष में
"आज एक रील देखी जिसमे एक मजदूर के 1.5 लाख फॉलोअर है और उसकी उस रील में लाइक्स कर रहे है जहां वो "बोरी बासी" खाने की वीडियो सांझा कर रहा था......यानी बासे चावल को पानी में नमक आदि मिला कर खाने की बरसो पुरानी परंपरा
बेहद पढ़े लिखे उसके फॉलोअर्स है और कमेंट्स द्वारा इस भोजन पर जबरदस्त वैज्ञानिक ज्ञान दे रहे है
"फर्मेंटेड राइस वॉटर"...लिख अपना अतिशय ज्ञान बधार रहे है
ये तो हुई आभासी दुनियां....अब अगर वो अपने आभासी दुनियां के मित्रो की इस तारीफ से अभिभूत हो ऐसे सो कॉल्ड कॉरपोरेट ज्ञानियों के ऑफिस में उसी वेशभूषा मै "बोरी बासी" खिलाने पहुंच जाए तो....क्या होगा
"आभासी दुनियां का भ्रम टूट जाएगा....उस गरीब का"
Comments
Post a Comment