चीन के साथ भारत की जलसन्धि न होने से पड़ने वाले प्रभाव
"सिंधु" तिब्बत से निकलती है....अगर चीन ने इसका प्रवाह रोक दिया तो?? भारतीय जानकार कह रहे है ऐसा नहीं होगा इससे भौगोलिक संरचना पर प्रभाव पड़ेगा और विश्व छवि पर असर पड़ेगा और चीन ने सिंधु पर तिब्बत पर कोई बांध भी नही बनाया है हास्यास्पद कारण है.... जो चीन को जानते है वो जानते है कितनी चिंता करता है चीन भौगोलिक और वैश्विक दबाव की....विश्व ने कोरोना पर चीन को दोषी ठहरा कर क्या उखाड़ लिया....चीन ने जांच तक नहीं करने दी विश्व स्वास्थ्य एजेंसियों को अब आते है कि चीन ने तिब्बत पर अभी तक बांध नही बनाया है.... हे ज्ञानियों....चीन के पास इतना विकसित तंत्र है कि वो रिकॉर्ड समय में अत्यधिक क्षमता का बांध बना सकता है अब आते है चीन की मंशा पर....कृपया सतलुज पर चीनी परियोजना पर ध्यान दे विगत कई वर्षो से चीन ने बांध बना सतलुज का प्रवाह धीरे धीरे कम कर दिया है पर मोदी सरकार और मीडिया इस पर खामोश है सतलुज नदी पर चीन का सबसे बड़ा बांध जदा गॉर्ज में स्थित है। यह एक बैराज है और चीन द्वारा सतलुज नदी पर शुरू की गई अन्य जलविद्युत परियोजनाओं में से एक है, चीन ने यह बांध पानी के प्रवाह को नियंत्रित करन...